सेवा में,
प्रधानाचार्य,
शंभु दयाल पब्लिक स्कूल,
कवि नगर,
गाज़ियाबाद (उ० प्र०)।
विषय – पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा आठवीं की छात्रा हूँ। हमारे स्कूल में पिछले कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। कई बार तो बिल्कुल पानी नहीं आता। इस कारण हमें पैसा खर्च करके बाहर से बिसलेरी की पानी की बोतल मंगानी पड़ती है।
आपसे प्रार्थना है कि आप शीघ्रातिशीघ्र पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि हमारी पानी की परेशानी दूर हो। कई विद्यार्थियों को तो गंदा पानी पीना पड़ता है अथवा उन्हें प्यासा ही रहना पड़ता है।
आशा है, आप शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करेंगे।
सधन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
कुमारी मंजुला
कक्षा-आठवीं।
दिनांक …..