बस चालक की शिकायत हेतु पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय,
नयी दिल्ली – ७५.
विषय – बस चालक की शिकायत हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा ९ ब की छात्रा हूँ . मैं विद्यालय की बस रूट न. १२५ द्वारा यात्रा करती हूँ . इस पत्र द्वारा मैं आपका ध्यान बस चालक की ओर ले जाना चाहती हूँ . बस चालक निर्धारित गति – सीमा से तेज़ बस चलाता है और अचानक ही ब्रेक लगा देता है. इस कारणबस कई बार दुर्घटना होते – होते बची है. वह समय से स्टॉप पर भी नहीं आता, इसीलिए वह बाद में बस तेज़ी से चलाता है. कई बार हम सभी देर से विद्यालय पहुँचते हैं. इसी सभी छात्रों को असुविधा होती है. आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द बस रूट न.१२५ के बस चालक के प्रति उचित कार्यवाही करें, ताकि हमारी समस्या का समाधान हो सके. हम सब आपके आभारी रहेंगे .
सधन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
अनुषा शर्मा
कक्षा – ९ ब
दिनांकः १९/०८ /२०१७